Loading...

हमारे बारे में:


____________महाविद्यालय के प्रारम्भ से ही क्रीडा एवं खेलकूद की विद्यार्थियों को पूरी सुविधा रही है| खेलो के प्रति विद्यार्थियों की अभिरुचि जागृत करने हेतु निम्नलिखित समस्त प्रेरक सुबिधायें यहाँ उपलब्ध है :

सुविधाएँ -:-
विशाल खेल मैदान|
खेल के उपकरण|
महाविद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन|
प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय स्तर की किसी न किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन|
प्रतिवर्ष महाविद्यालय के 5-6 विद्यार्थी विश्वविद्यालय टीम के लिए चयन किये जाते रहे है|
खिलाड़ियों का चयन योग्यता तथा वरिष्ठता को ध्यान में रखकर किया जाता है|
'महाविद्यालय कलर' विद्यार्थी की निपुणता, व्यवहार और उत्तम शैक्षिक उपलब्धि के आधार पर प्रदान किया जाता है|

खेल परिषद् -:-
संयोजक - श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह

सहायक सदस्य -:-
सदस्य - श्री योगेन्द्र यादव
सदस्य - श्री भावेश मिश्र
सदस्य - श्री विवेक सिंह

राष्ट्रीय सेवा योजना:


____________विद्यार्थियों में सेवा भावना, श्रम के प्रति प्रतिष्ठा का भाव तथा सामाजिक समरसता की भावना जागृत करने हेतु भारत सरकार ने विश्विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रारम्भ की है| इस महाविद्यालय में यह योजना सत्र 1975-76 से संचालित है|
____________राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को बी.ए. / बी.एस.सी. / बी.कॉम प्रथम वर्ष व बी.ए. / बी.एस.सी. / बी.कॉम द्वितीय वर्ष में क्रमशः 120-120 घंटे सामान्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत कार्योजित करना होता है और कम से कम एक सात दिवसीय शिविर में भाग लेना पड़ता है|


रोवर्स - रेंजर्स :


____________विद्यार्थियों में समाज सेवा, देश प्रेम, राष्ट्रीयता और मानवता की भावना भरने एवं, उसके लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित 'रोवर्स - रेंजर्स' की इकाईयाँ भी सत्र 1996-97 से प्रारम्भ कर दी गयी है| किसी भी कक्षा के विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश लेने के पश्चात इकाई की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते है|
____________नोट : छात्र -छात्रा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स - रेंजर्स में से किसी एक की ही सदस्यता ग्रहण की जा सकती है|


सांस्कृतिक कार्यक्रम :


____________विद्यार्थियों में रचनात्मक अभिरुचि विकसित एवं पल्लवित हेतु महाविद्यालय में राष्ट्रीय पर्वों और वार्षिकोत्सव के अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है| जिनके अन्तर्गत गीत-कहानी, कविता, चुटकले, नाटक प्रहसन प्रस्तुत करने की विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान की जाती है|


महाविद्यालय पत्रिका 'मनीषा' :


____________महाविद्यालय प्रतिवर्ष अथवा सुविधा के आधार पर कुछ अंतराल के साथ महाविद्यालय-पत्रिका 'मनीषा' का प्रकाशन करता है| जिसमे विद्यार्थियों की स्वरचित मौलिक कवितायेँ, गीत, कहानी, लघुकथायें, लेख, नाटक-प्रहसन आदि रचनायें प्रकाशित की जाती है| पत्रिका से विद्यार्थियों में रचना-धर्मिता का विकास होता है और साहित्यिक अभिरुचि जागृत होती है|