महाविद्यालय - परिचय
____________इस महाविद्यालय की स्थापना अगस्त 1973 में हुई| प्रारम्भ स्नातक स्तर की कक्षाओं से हुआ| अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाओं की मान्यता 1980-1981 से प्राप्त हुई| हिंदी और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर
कक्षाओं को मान्यता 2001-2002 से प्राप्त हुई है| महाविद्यालय में जुलाई 2000 से स्नातक स्तर पर स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत कार्मिकी हिन्दी का शिक्षण कराया जा रहा है|
सत्र 2010 से विज्ञान संकाय (जेड.बी.सी. एवं पी.सी.एम.) एवं वाणिज्य संकाय की कक्षायें स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत विधिवत संचालित हो चुकी है| यह भी सूच्य है कि सत्र 2016 से
बी.एस.-सी. (कृषि) एवं एम.काम., एम.एस.-सी. (गणित, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान) एम.ए. (राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी) की कक्षाएं भी संचालित हो रही है|
____________गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहेडी (बरेली) सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, बहेड़ी (बरेली) द्वारा संचालित है| श्री अम्बा प्रसाद वर्मा इसके संस्थापक व्यवस्थापक थे| जिलाधिकारी बरेली इसके अध्यक्ष हैं तथा जिला गन्ना अधिकारी बरेली उपाध्यक्ष है|
____________महाविद्यालय बहेड़ी नगर से दक्षिण में दो किलोमीटर दूर बरेली-नैनीताल रोड पर स्वच्छ एवं स्वस्थ खुले वातावरण में स्थित है, जहाँ से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड लगभग तीन किलोमीटर है|
महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए सुविधाएँ